मुंडावर ( संदीप यादव )क्षेत्र के गांव शामदा में बिजली आपूर्ति के समस्या समाधान हेतु सुबह ही आस पास के सैकड़ों ग्रामीणों ने शामदा GSS पर ताला लगा दिया। लेकिन किसी भी बिजली विभाग के अधिकारी ने सुध नहीं लेने पर। मौके पर पीसीसी सचिव ललित यादव और जिला पार्षद भीमराज यादव पहुंचे। और बिजली विभाग के आला अधिकारियों को मौके पर बुलाया और समस्याओं का निस्तारण करवाने के लिए सात दिन का अल्टिमेटम दिया।
ललित यादव ने बताया कि लाईनमैनो की लापरवाही, सभी ब्लॉको पर बराबर का लॉड मिले, सिंगल फेस की लाईट आपूर्ति, अतिरिक्त लॉड को कम करें, शामदा और जीवन सिंह पुरा की क्रोसिंग अलग हो आदि समस्याओं के समाधान के लिए ग्रामीण परेशान थे।
संबंधित अधिकारियों ने सात दिन में सभी समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया है।वर्ना सभी अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई होगी।
इस मौके पर जिला पार्षद भीमराज यादव,शामदा सरपंच बजरंग सिंह जादौन, पूर्व सरपंच सोमदत्त, कैलाश छावडी, मनोहर पंच,राजाराम गुर्जर, नरेश आदि आस पास के सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे
अन्य खबरे
गोवंश अधिनियम का 02 वर्ष से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
4 डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार 5 लाख रुपए की कीमत का 101 किलो माल बरामद गाड़ी जब्त।
शराब तस्करी के आरोपी 9 माह से फरार मुख्य आरोपी चढ़ा मनोहरपुर पुलिस के हत्थे।