भिवाड़ी (केडीसी) भिवाड़ी में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो चूके है कि वो अब पुलिस पर भी फायरिंग करने लगे है , आज जब फूल बाग थाना अधिकारी जितेंद्र सोलंकी ने 2 अज्ञात बदमाशों को रोकने की कोशिश की तो उन्होंने थानाधिकारी पर ही दो राउंड फायर कर दिए , जिस के बचाव में थाना अधिकारी जितेंद्र सिंह सोलंकी ने अपनी सर्विस रिवाल्वर से बदमाशों पर चार राउंड फायर किए तो एक गोली बदमाश के पैर में लगी और वह बाइक से वहीं पर गिर पड़ा दूसरा आरोपी मौका देख कर फरार हो गया
जिसकी तलाश में पुलिस सरगर्मी से लगी हुई है । जवाबी फायरिंग में भिवाड़ी पुलिस के द्वारा चार राउंड दागे गए जिसमें एक आरोपी अमित कुमार के पैर में गोली लगने से वह जख्मी हो गया जिसे पुलिस ने काबू करते हुए भिवाड़ी के सीएससी हॉस्पिटल भिजवाया ।
थाना अधिकारी जितेंद्र सिंह सोलंकी ने बताया कि बीते कुछ दिनों में भिवाड़ी में हो रही फायरिंग के बाद पुलिस की गश्त व्यवस्था सुचारू थी जिस पर आज एक पलसर बाइक पर दो युवक दिखाई दिए जिन्हें रोकने का प्रयास किया गया पुलिस के द्वारा नहीं रुकने पर पुलिस ने आरोपियों का पीछा किया ।
बाईक रामपुरा की पहाड़ी के पास गड्ढे में गिर गई , बदमाशों ने पुलिस पर गोलियां दागना शुरू कर दिया । वहीं इस घटना के बाद गिरफ्तार किए गए आरोपी से और बड़ी वारदातों के खुलासा होने की संभावना बताई जा रही है।
अन्य खबरे
OPS vs NPS vs नई UPS योजना 2024: पूरी गणना और तुलना
गोवंश अधिनियम का 02 वर्ष से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
4 डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार 5 लाख रुपए की कीमत का 101 किलो माल बरामद गाड़ी जब्त।