भीलवाडा (पंकज आडवाणी ) शहर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आजाद नगर में रविवार को बाइक से आये दो बदमाशो ने दो से तीन राउंड फायरिंग कर फरार हो गए। फायरिंग में एक कबाड़ी को गोली लगी, जो गंभीर रूप से घायल हो गया। सरेआम फायरिंग की घटना से घटनास्थल के आस-पास के इलाके में सनसनी फैल गई।
व सुचना पर प्रशिक्षु सहायक पुलिस अधीक्षक हरिशंकर यादव, सीओ सदर रामचंद्र चौधरी व प्रतापनगर थाना प्रभारी राजेन्द्र गोदारा सहित पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा, आसपास क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे भी पुलिस ने खंगाले। जानकारी के अनुसार, घायल को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, हालात नाजुक होने पर हाई सेंटर रैफर कर दिया गया। आजाद नगर निवासी वीरभान सिंह (41) पुत्र मेहताब सिंह राजपूत रविवार दोपहर कहीं जा रहा था।
आजाद नगर चौराहा से एसके प्लाजा रोड पर डेयरी बूथ के नजदीक बाइक से आये दो बदमाशों ने अचानक फायरिंग कर दी। दो से तीन राउंड फायरिंग के चलते एक गोली वीरभान सिंह को पीठ में लगी, जिससे सिंह वहीं गिर पड़ा। उधर, सरेआम फायरिंग से वहां अफरा-तफरी मच गई। वहीं, पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में यह बात भी सामने आई है कि थाने में आई एक रिपोर्ट को लेकर यह हमला किया गया है। बताया जा रहा है कि जिसके खिलाफ शिकायत हुई, उसके द्वारा रिपोर्ट उठाने के लिए शिकायतकर्ता पर दबाव बनाने के लिए यह फायरिंग की गई। साथ ही यह भी बात सामने आ रही है कि हमलावरों ने गोली किसी और पर चलाई, लेकिन वीरभान को यह गोली लगी।
हालांकि वास्तविक स्थिति वीरभान के बयान दर्ज होने और पुलिस की विस्तृत जांच के बाद ही सामने आ पायेगी। पुलिस सूत्रों का कहना है कि प्रारंभिक जांच में फायरिंग करने वाले दो में से एक समीर नामक युवक हो सकता है। ऐसी जानकारी पुलिस को मिली है। पुलिस अब इस समीर नामक युवक के बारे में जानकारी जुटा रही है।
अन्य खबरे
गोवंश अधिनियम का 02 वर्ष से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
4 डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार 5 लाख रुपए की कीमत का 101 किलो माल बरामद गाड़ी जब्त।
शराब तस्करी के आरोपी 9 माह से फरार मुख्य आरोपी चढ़ा मनोहरपुर पुलिस के हत्थे।