शाहजहांपुर 7 अगस्त- गुजरात के अहमदाबाद से 1 अगस्त से चलकर राजस्थान के रास्ते हरियाणा मे प्रवेश कर दिल्ली जाने वाली भीम रुदन राष्ट्रीय रैली को हरियाणा प्रदेश सरकार की अनुमति नहीं मिली है। ऐसे मे रैली को हरियाणा मे रोकने के लिये हरियाणा पुलिस प्रशासन चाक चौबंद हो गया है। देर शाम शाहजहांपुर बोर्डर से निकलते ही हरियाणा प्रदेश के भारी संख्या मे पुलिस जवानो ने हाईवे सहित सर्विस लाईनों को बैरिकेटस लगाकर अवरुद्ध कर दिया गया है। इधर सुरक्षा की दृष्टि से नीमराना डीएसपी महावीर शेखावत, थाना प्रभारी विक्रम चौधरी, एसडीएम मुकुट चौधरी सहित राजस्थान पुलिस के जवान भी एतहातन बोर्डर पर तैनात है।
जानकारी के अनुसार समाजिक समरसता तथा संसद भवन मे बाबा साहेब एवं महात्मा बुद्ध के चित्र उकेरे गये 1111 किलो पीतल के सिक्को को स्थापित करने की मांग को लेकर गुजरात के दलित संगठन नवसृजन ट्रस्ट के मार्टिन मैकवान एवं मंजूला प्रदीप के नेतृत्व मे अहमदाबाद से एक अगस्त को चली भीम रुदन राष्ट्रीय रैली 3 अगस्त को सांचोर के रास्ते राजस्थान मे प्रवेश कर गई थी। यात्रा को हरियाणा प्रदेश मे अनुमति नहीं मिली थी। जिसे लेकर हरियाणा सरकार ने यात्रा को दिल्ली जाने से रोकने के लिये शाहजहांपुर बोर्डर पर बैरिकेटस लगा भारी पुलिस जाब्ता तैनात कर दिया है।देर शाम तक यात्रा शाहजहांपुर नहीं पहुंची थी। इधर हरियाणा सरकार द्वारा बैरिकेटस लगाने से हाईवे पर करीब पांच किलोमीटर तक का जाम लग गया।
किसान आंदोलन की यांदे हो गई ताजा….
गत वर्ष 11 दिसम्बर से एक वर्ष तक हाईवे पर चले किसान आंदोलन की यांदे ताजा हो आई है। उस समय भी हरियाणा सरकार द्वारा किसानों को बोर्डर पर रोका गया था। परिणाम स्वरूप एक वर्ष तक दिल्ली जयपुर हाईवे संख्या 48 पर आवागमन बाधित रहा था।
हरियाणा पुलिस प्रशासन रहा चाक चौबंद..
भीम रूदन राष्ट्रीय यात्रा के रविवार को जयसिंहपुर खेड़ा बॉर्डर के रास्ते दिल्ली की ओर निकलने की सूचना के बाद हरियाणा पुलिस हाई अलर्ट पर रही। रेवाड़ी एसपी राजेश कुमार ने सुबह ही कई थाना प्रबंधकों को अपने कार्यालय में बुला लिया। इसके बाद कसोला पुलिस स्टेशन में 3 कंपनियों को आवश्यक निर्देश देते हुए उन्हें जयसिंहपुर खेड़ा बॉर्डर पर तैनात कर दिया गया।
नेशनल हाईवे 48 को पुलिस छावनी में बदल दिया गया। बॉर्डर पर डीएसपी अमित भाटिया एवं राजेश कुमार के नेतृत्व मे भारी पुलिस जवान तैनात रहे। स्वतंत्रता दिवस को लेकर राजधानी दिल्ली में किसी भी प्रकार के धरने-प्रदर्शन पर रोक लगाई हुई है। इस तरह की यात्रा को दिल्ली में प्रवेश की अनुमति नहीं है।
देर रात शाहजहांपुर पहुंची यात्रा..
देर शाम शाहजहांपुर पहुंची यात्रा…
भीम रुदन राष्ट्रीय यात्रा रात करीब साढे नौ बजे शाहजहांपुर पहुंची। हरियाणा बोर्डर पर टकराव की स्थिति मे राजस्थान प्रशासन द्वारा यात्रा को शाहजहांपुर सामुदायिक भवन मे ठहराया गया। जहां उनके रहने एवं खाने की व्यवस्था नीमराना पुलिस प्रशासन द्वारा की गई । यात्रा मे 6 बस, तीन टाटा 407 एवं चार कारे है जिनमे करीब तीन सौ से अधिक लोग शामिल है। इस दौरान एसडीएम मुकुट चौधरी, डीएसपी महावीर शेखावत, शाहजहांपुर थाना प्रभारी विक्रम चौधरी सहित पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद