अलवर (दीक्षित कुमार) युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा और युवा मोर्चा अलवर के जिला अध्यक्ष तरुण जैन एवं कार्यक्रम के संयोजक गगनदीप के आव्हान पर भारत रत्न भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वयं अटल बिहारी स्मृति में अटल खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जिसमें वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिस में 6 टीमों ने भाग लिया। इसमें आसपास के युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया काफी अच्छे मैच देखने को मिले जिसमें कठूमर टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ।
वहीं दूसरे स्थान पर रेला रहा विजेता और उपविजेता दोनों टीमों ओ को शील्ड ब राशि देकर सम्मानित किया।
इस मौके कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान पंचायत समिति कठूमर धीरज चौधरी,और पंचायत समिति सदस्य, रामजीलाल ओमी पहलवा , डॉक्टर दिगंबर, देवेंद्र चौधरी,
हिम्मत पहलवान ,नरेंद्र चौधरी ,बनवारी वीरेंद्र, हंसा चौधरी ,मनोज चौधरी , डॉक्टर हरेंद्र,विशाल ,रिंकू चौधरी कठूमर छोटू चौधरी, राकेश चौधरी ,धर्मेंद्र, आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कार्यक्रम के संयोजक युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष बंटू चौधरी ने कार्यक्रम की जानकारी दी
अन्य खबरे
विजेता खिलाड़ियों को संभाग व राज्य स्तर पर खेलने का मौका मिलेगा।
शाहजहांपुर – कुतिना-बाबा कुंदनदास मन्दिर पर चल रहा दो दिवसीय श्रावण तीज मेला धूमधाम से हुआ सम्पन्न।
ड्रीमलैंड एडवेंचर के तत्वाधान में अंतरराष्ट्रीय स्किंग खिलाड़ी विकास राणा का कोटपूतली आगमन पर किया स्वागत।