पावटा/जयपुर (बिल्लूराम सैनी) निकटवर्ती ग्राम खेडा निहालपुरा में स्थित दोगडिया पहाडी पर श्रीश्री 1008 श्री ओमीनन्द महाराज (अर्जुन दास महाराज) द्वारा 131 दिन की कठिन तपस्या पूर्ण करने पर क्षेत्र के समस्त सन्तो के सानिध्य में यज्ञ का आयोजन किया गया !
इस दौरान पण्डित विकास जोशी बनेठी वाले ने विधिवत तरीके से मंत्रोच्चारण करवाकर मंगल कामना के साथ यज्ञ समपन्न करवाया! तथा यज्ञ के समापन पर भण्डारे का आयोजन भी किया गया,भंडारे में सैकड़ों लोगों ने पंगत प्रसादी ग्रहण की। इस अवसर पर लोकेन्द्र सिंह, कैलाश चन्द शर्मा, सरपंच प्रतिनिधि सुमन वर्मा, दाताराम रावत सहित सभी क्षेत्रवासी उपस्थित रहे!
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद