खबराना बिल्लूरामसैनी
कोटपूतली सेठ मूलचंद प्रभुदयाल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पवाना अहीर मे विद्यालय भवन का निर्माण करने वाले सेठ मूलचंद प्रभुदयाल परिवार हाल आबाद गुजरात गांधीनगर ने अपनी जन्म भूमि पवाना अहीर मे आकर हर बार की तरह इस बार भी विद्यालय मे कक्षा दस बोर्ड परीक्षा मे 94 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली भूमिका तंवर पुत्री विनोद सिंह को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया।
मुख्य अतिथि सेठ स्नेहीलाल गोयल, अध्यक्षता सरपंच पूरणमल खटीक अति विशिष्ट अतिथि सेठ कैलाश चन्द गोयल एवं सेठ प्रदीप गोयल ( गुजरात), विशिष्ट अतिथि सेठ विनोद गोयल बर्तन वाला,सेठ गौकुल चंद गोयल, सेठ बालकिशन (कोटपूतली),मनोज मीणा पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि,मानसिंह उपसरपंच,गिरधारी लाल यादव , सुनील शर्मा (कोटपूतली) व प्रधानाचार्य महेश चंद यादव के सानिध्य मे एक सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जहां भूमिका तंवर को गोल्ड मेडल के साथ साथ बोर्ड परीक्षा कक्षा दस व बारह मे 75 प्रतिशत से अधिक अकं प्राप्त करने वाली प्रतिभाओं खुशबू यादव पुत्री ज्ञान चंद यादव 88 प्रतिशत, खुशवंत कुमावत पुत्र सुभाष कुमावत 86 प्रतिशत, सीमा कुमावत पुत्री विनोद कुमावत 84 प्रतिशत, भूनेश कुमावत पुत्र रमेश कुमावत 81 प्रतिशत, रमन बागौरिया पुत्र विजय बागौरिया 79 प्रतिशत, आदित्य बायला पुत्र बिजेन्द्र बायला 77 प्रतिशत व सोनल मीणा पुत्री अशोक मीणा को चाँदी का मेडल ( प्रति मेडल सो ग्राम वजन) प्रत्येक को प्रदान कर सम्मानित किया।
इससे पूर्व सभी सम्मानित अतिथियों द्वारा सरस्वती प्रतिमा के आगे द्वीप प्रज्ज्वलित कर विधिवत रूप से वंदना की गई। तथा प्रधानाचार्य महेश चंद यादव व सरपंच पूरणमल खटीक के साथ साथ सभी ग्रामवासियों व विद्यालय परिवार ने गुजरात से आये हुये सम्मानित भामाशाहों का माल्यार्पण व साफा पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया। तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
जहां प्रधानाचार्य ने विद्यालय प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुये बच्चों को श्रेष्ठतम शिक्षण का भरोसा दिलाया तो वहीं पर ग्रामवासियों ने बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए हर संभव मदद करते रहने की बात कही।
मुख्य अतिथि सेठ स्नेही लाल गोयल ने बच्चों को श्रेष्ठतम पढाई करते हुये गांव,समाज व देश सेवा मे अपनी रचनात्मक भूमिका निभाने की बात कहते हुये उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इसी के साथ प्रधानाचार्य महेश चंद यादव,सरपंच पूरणमल खटीक व समस्त ग्रामवासियों के विशेष आग्रह पर सेठ भामाशाहों ने विद्यालय के अति आवश्यक भौतिक विकास की आवश्यकता को शीघ्र पूरा करने का आश्वासन भी दिया। जिसका उपस्थित सभी ग्रामवासियों ने साधुवाद देते हुये धन्यवाद ज्ञापित किया।
गौरतलब है कि सेठ परिवार के आशीर्वाद से इस विद्यालय के अधीन तेतीस बीघा पक्की जमीन मे चारदिवारी सहित है व बरामदे सहित काफी बडा़ भवन है , जिसकी लागत करोड़ो मे है । साथ ही विद्यालय के भौतिक विकास के लिए समय समय पर लाखों रूपये का सहयोग करते रहते है। तथा जब तब भी यहां आते हैं तो बच्चों के लिए प्रसाद अवश्य लाते हैं। इसके लिए सरपंच व प्रधानाचार्य के साथ साथ सभी ग्रामवासियों ने भामाशाह सेठ परिवार का आभार प्रकट करते हुये धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस दौरान विद्यालय परिवार के साथ साथ मुखराम यादव,रतिराम यादव,सुनील योगी पंच, आनन्दीलाल शास्त्री,फूलचंद गुरूजी,औमप्रकाश मीणा पूर्व सरपंच,विक्रम आर्य,प्रकाशचंद यादव,जगदीश आर्य,संदीप आर्य,बजरंग सिंह, ज्ञानचंद यादव,बिजेन्द्र आर्य,विनोद कुमावत आदि सहित काफी संख्या मे ग्रामीण उपस्थित रहे।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद