ख़बराना। बिल्लूराम सैनी
उन्होंने इस मौके पर कहा कोटपूतली में किसानों के विकास मे कोई कमी नही आने दी जाएगी । वे ग्रामीण क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध है , प्रत्येक क्षेत्र में कोटपुतली विकास के नए आयाम को छू रहा है । उन्होंने कहा की शीघ्र सहकारी समिति को ट्रैक्टर भी उपलब्ध हो जायेगा जो किसानों की फसल के लिए काम आएगा ।
विशिष्ठ अतिथि के रूप में युवा रिवॉल्यूशन के अध्यक्ष मनोज चौधरी एडवोकेट ने संबोधित करते हुए कहा की भालोजी में ग्राम सेवा सहकारी समिति शुरू होने से बसई भालोजी पेजुका दादुका समेत अनेक गांवो के हजारों किसानों को लाभ मिलेगा । उन्हे ऋण के लेन देन के कोसो दूर कुजोता नही जाना पड़ेगा ।
डीएसपी संध्या यादव , SHO सवाई सिंह , सरपंच प्रतिनिधि कृष्ण आर्य , विक्रम सिंह लीडर , पूर्व जिला पार्षद बाबूलाल यादव , सरपंच रघुवीर यादव पावटा अध्यक्ष रोहिताश सिंह,शिंभू दयाल अध्यक्ष लड़काबास , अजय पारीक ,मध्य पर्यवेक्षक , ओमप्रकाश यादव ,पूर्व सरपंच सुरेश यादव ,राजेंद्र चेपट, पटवारी जयसिंह ,महेंद्र चेपट,वेदप्रकाश आदि लोग मौजूद थे!
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद