मुण्डावर (केडीसी) भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा के मुंडावर विधानसभा दौरे को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने समाजसेवा इन्द्र यादव के नेतृत्व मे उनका भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्विनी सूर्या का जन्मदिन अलवर भाजपा युवा मोर्चा द्वारा हिमांशु शर्मा जी के हाथों से केक काटकर मनाया गया ।
इस अवसर पर अलवर दक्षिण व उतर के जिला अध्यक्ष तरुण जैन ,अभय बिधूड़ी, युवा मोर्चा साथी धर्मेन्द्र यादव,चेतन तनवानी,अजय गुर्जर,नवनीत,राहुल सैनी,जयपाल,रविन्द्र,संदीप,बजरंग,धीरज सैन, व समस्त भाजयुमो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
अन्य खबरे
13 अगस्त को निकाली जाएगी विशाल रैली तैयारियों को लेकर हुई चर्चा।
मनोज चौधरी ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ को दी जीत की बधाई
जयपुर के एक गांव में आजादी के बाद पहली बार बनेगी सडक़ ग्रामीणों में छायी खुशी।..सडक़ के अभाव में वर्षों से परेशान थे लोग सरकार ने अब ली है सुध।…सडक़ निर्माण की राशि मंजूर होने पर लोगों ने विधायक का सम्मान कर जताया आभार।