कोटपूतली (बिल्लूराम सैनी) भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा जयपुर देहात उत्तर द्वारा रीट परीक्षा में हुई धांधली के विरोध में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। भाजयुमो टीम कोटपुतली द्वारा चलाए गए हस्ताक्षर अभियान के बैनर को राजस्थान के राज्यपाल को सौंपेंगे।
रीट परीक्षा के असंतुष्ट परीक्षार्थियों ने हस्ताक्षर अभियान में शामिल होकर विरोध किया एवं बैनर पर हस्ताक्षर किए।
जयपुर जिला उत्तर के जिला अध्यक्ष भगवान सहाय शर्मा के निदेर्शानुसार जयपुर जिले में रीट परीक्षा के विरोध में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया।
इस मौके पर जयपुर जिला उपाध्यक्ष प्रवीण बंसल, जिला उपाध्याय सिद्धार्थ टोरडा, जिला कार्यालय प्रभारी विकास जांगल,नगर मंडल अध्यक्ष कपिल शर्मा, नगर मंडल महामंत्री दयाराम कुमावत, नगर मंडल एस सी मोर्चा अध्यक्ष विजय आर्य, पूर्व नगर महामंत्री जय सिंह पायला, पार्षद प्रतिनिधि मुखिया पायला,भाजयुमो कार्यकर्ता गिरवर शर्मा व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहें।
अन्य खबरे
OPS vs NPS vs नई UPS योजना 2024: पूरी गणना और तुलना
मयंक भारद्वाज रहे कॉलेज टॉपर
लार्ड कृष्णा एकेडमी में मेहन्दी प्रतियोगिता आयोजित