बहरोड (केडीसी) भाजपा की टिकट पर जिला परिषद के उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे भाजपा प्रवक्ता सुनील यादव का रविवार को गांव की चौपाल पर ग्रामवासियो की ओर से माल्यापर्ण कर जीत की अग्रिम बधाई देते हुए स्वागत किया। इस दौरान चौपाल पर पहुँचे प्रबुद्धजनों ने बताया कि प्रवक्ता को वार्ड नम्बर 4 से बीजेपी पार्टी ने टिकट देकर अपना भरोसा जताया है।
पार्टी के इस भरोसे को आम जनता कतई नही टूटने देगी ओर निर्वाचन क्षेत्र से प्रवक्ता को जीत दिलाई जायगी। इसी क्रम में ग्रामीणों के द्वारा प्रवक्ता का स्वागत सत्कार किया गया। उन्होंने आगे बताया कि गत दस वर्षों से लोगों के बीच अपना महत्वपूर्ण स्थान स्थापित करने के साथ साथ प्रवक्ता ने पार्टी हित में काम किया है। भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के बीच जगह बंनाने में कामयाब रहा है। वह अब टिकट मिलने पर गांव गांव में जन सम्पर्क कर रहे हैं।
वार्ड 4 में करीब 30 गांव आते हैं। प्रत्येक गांव से बीजेपी प्रत्याशी को गर्मजोशी के साथ आशीर्वाद दिया जा रहा है। साथ ही विजयी होने की अग्रिम शुभकामनाएं भी दी जा रही है। ग्राम गुंती में ग्रामीणों ने सुनील को आशीर्वाद तो दिया,बल्कि चंदे के रूप में अनेक ग्रामीणों ने इच्छा भाव से राशि भी प्रदान की है। इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि किसी भी प्रकार की सुनील प्रवक्ता को मदद की आवश्यकता पड़ेगी, उसके लिए समस्त ग्रामीण तैयार हैं।
इस अवसर पर ग्रामीणों ने फूल मालाओं से स्वागत कर केलों से तौल कर सम्मानित किया। इसके अलावा अन्य गावों में भी विभीन्न प्रकार से प्रवक्ता का स्वागत किया गया। इस मौके पर उपस्थित समस्त ग्रामवासियों का भाजपा प्रत्याशी की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया गया। भावुक हो गए प्रवक्ता….चौपाल पर ग्रामीणों की ओर आशा से कही ज्यादा सम्मान और सत्कार किए जाने पर भाजपा प्रत्याशी प्रवक्ता एकबारगी भावुक हो गए।
खुशी से आंखों से आँसू धारा बह निकली। प्रवक्ता ने कहा की जो पेड़ लगाओगे तो उसका फल आगामी पीढियों तक को मिलेगा और सदैव अपने गांव व वार्ड का ऋणी रहूंगा व हमेशा गाँव सहित वार्ड के लिए समर्पित रहूंगा। इस दौरान सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
अन्य खबरे
राजस्थान में चुनाव मोदी और कमल के फूल पर लड़ा जाएगा– पूर्व विधायक अल्का गुर्जर।
कोटपूतली को जिला बनाने की मांग को लेकर महामहिम राज्यपाल को भेजा ज्ञापन
भिवाड़ी मे प्रदूषण के चलते उद्योग इकाइयों के बंद होने के कारण उद्योगपतियों एवं विधायक संदीप यादव के बीच हुई तनातनी।