रवि कुमार सैनी
भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश मंत्री गुड्डू सैनी ने अपने जन्मदिन पर शुरुआत में कुलदेव श्री भैरूबाबा के दर्शन कर त्रिवेणी धाम श्री ठाकुर जी भगवान श्री नारायण दास जी, श्री भगवान दास जी महाराज की प्रतिमा के शीश नवाकर दर्शन कर श्री गुरुदेव श्री राम रिसपाल दास जी व श्री रघुनंदन दास जी सहित अन्य साधु संतों का आशीर्वाद लिया और क्षेत्र की खुशहाली के लिए प्रार्थना की।
इस मौके पर त्रिवेणी धाम गौशाला में गोवंश को गुड व हरा चारा खिलाया और बंदरों को फल, केले व बिस्किट खिलाकर फिर गरीब लोगों में छाते बाते। इस मौके पर लोगों द्वारा जगह जगह केक काटकर उनका जन्मदिन मनाया।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद