ख़बराना। रवि कुमार सैनी
26 जून को शाहपुरा में होने वाले भाजपा के बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारियों को लेकर मंगलवार को पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष राव राजेंद्र सिंह ने जगतपुरा गांव के बूथ कार्यकर्ताओं की बैठक ली। बैठक में राव राजेंद्र सिंह ने बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी नीतियों को जन-जन तक पहुंचा कर उनका लाभ दिलाने की जानकारी दी।भाजपा अमरसर मंडल के अध्यक्ष बाबूलाल कुमावत ने बूथ कार्यकारिणी व बूथ स्तर के वरिष्ठ पदाधिकारियों के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर पूर्व विधायक सिंह ने कहा कि भाजपा व केंद्र सरकार आमजन के लिए, महिलाओं, गरीब, किसान सभी के लिए कई जन कल्याणकारी योजनाएं चला रही है। लेकिन, कांग्रेस सरकार नहीं चाहती कि केंद्र सरकार की योजनाएं जन-जन तक पहुंचे। कांग्रेस सरकार की लेट लतीफी के कारण ही केंद्र सरकार की जल जीवन मिशन योजना अधूरी पड़ी हुई है।उन्होंने कहा कि यदि जल जीवन मिशन में राज्य की कांग्रेस सरकार सहयोग करती, तो आज हर घर तक पीने योग्य शुद्ध जल मिल पाता। उन्होंने केंद्र सरकार से कड़ी से कड़ी जोड़कर 2023 में भाजपा सरकार लाने का आह्वान किया। ताकि केंद्र की योजनाओं का सीधा लाभ आमजन तक पहुंच सके। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार हर घर तक शुद्ध पीने योग्य जल पहुंचाने के लिए जल जीवन मिशन योजना चला रही है। लेकिन, प्रदेश में कांग्रेस सरकार नहीं चाहती कि केंद्र सरकार की योजना सफल हो। कई जगह टंकी नहीं बनाई, कई जगह पाइपलाइन नहीं डाली गई, वहीं कई ढाणियों का सर्वे तक नहीं किया गया।ऐसे में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने 2023 में भाजपा सरकार लाकर केंद्र से कड़ी से कड़ी जोड़ने की अपील की। ताकि भाजपा सरकार बनने पर केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाएं बेरोकटोक सीधे जनता तक पहुंच सके।इस अवसर पर भाजपा जयपुर जिला देहात उत्तर के मीडिया प्रभारी सुभाष जोशी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद।
सच्ची बात, सच के साथ…
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद