कोटपूतली (बिल्लूराम सैनी) भाजपा जिला मंत्री रविश खटाना ने बुधवार को उत्तर मंडल में बतौर मंडल प्रवासी कार्यकर्ताओं की बैठक लेते हुए मंडल संरचना, संगठन को मजबुत करने, शक्ति केन्द्र संयोजक, बूथ अध्यक्ष को लेकर अपने विचार रखे।
साथ ही मंडल पदाधिकारियों, कार्यकारिणी, शक्ति केन्द्र संयोजक व बूथ अध्यक्षों का सत्यापन किया। मंडल अध्यक्ष एड. रमेश रावत ने सशक्त मंडल, सक्रिय बूथ समिति व पन्ना प्रमुख कार्यक्रम को जिलाध्यक्ष जितेन्द्र शर्मा के निर्देशानुसार पूरा किये जाने की बात कही।
इस दौरान पूर्व जिला मंत्री यादराम जांगल, महामंत्री वीरसिंह जाट, देवेन्द्र स्वामी, भाजयुमो अध्यक्ष सोनू चौधरी, प्रमोद शर्मा, शक्ति केन्द्र संयोजक दिनेश कमान्डेंट, राजपाल डोई, दाताराम जाट, हंसराज रावत, राजू जाट, महेश जांगल, दारासिंह, आईटी संयोजक राजेश गुर्जर, कुलदीप जाट व किरोड़ीमल सहित अन्य मौजुद थे।
अन्य खबरे
राजस्थान में चुनाव मोदी और कमल के फूल पर लड़ा जाएगा– पूर्व विधायक अल्का गुर्जर।
कोटपूतली को जिला बनाने की मांग को लेकर महामहिम राज्यपाल को भेजा ज्ञापन
भिवाड़ी मे प्रदूषण के चलते उद्योग इकाइयों के बंद होने के कारण उद्योगपतियों एवं विधायक संदीप यादव के बीच हुई तनातनी।