अलवर(दीक्षित कुमार)भगवान जगन्नाथ जी की महाआरती के साथ ही चली आ रही परम्परा के अनुसार आज 24 नवम्बर से मत्स्य महोत्सव का शुभारम्भ हो गया है।
अलवर जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया सहित श्रद्धालुओं ने महाआरती में सम्मिलित होकर भगवान जगन्नानथ जी से मत्स्य महोत्सव को शान्तिपूर्ण सम्पन्न करवाने की कामना की है।
जिला कलेक्टर पहाड़िया ने अलवर जिले और राज्य के अन्य निवासियों से अनरोध किया है कि मत्स्य महोत्सव 24 नवम्बर से 26 नवम्बर आयोजित हो रहा है।
उसमें कवि सम्मलेन, कल्चरल प्रोग्राम सहित संगीतकार सलमान अली को बुलाया जा रहा है।
सभी लोग इस कार्यक्रम में पहूॅचकर आनन्द की प्राप्ती कर सकते हैं और उल्लास से कार्यक्रम को रंगारंग बना सकते हैं।
अन्य खबरे
कल्याणकारी हनुमान मंदिर पर जन कल्याण सेवा समिति के तत्वधान में नव वर्ष के उपलक्ष में गरीब जरूरतमंद लोगों को किये गर्म वस्त्र वितरित।
प्रेम पीठ भक्ति धाम पर बांके बिहारी मंदिर में पोस्बड़ा कार्यक्रम आयोजित
प्राचीन श्री जगन्नाथ धाम का विशाल मेला एवं भंडारा 28 को।