गजसिंहपुर (केडीसी) क्षेत्र में एक बेटे ने मामूली सी कहा-सुनी को लेकर पिता को मौत के घाट उतार दिया। मामला फोन देने के दौरान उपजे विवाद का है। जानकारी के अनुसार गजसिंहपुर के गांव 2 एफबीबी में अपने पोते को ऑनलाइन पढ़ाई के लिए मोबाइल दिलाना मृतक के बेटे को नागवार गुजरा ,फोन की वजह से पिता-पुत्र में कहा-सुनी हो गई थी,कहा-सुनी इतनी बढ गई की शराब के नशे में बेटे ने अपने ही पिता पर धारदार गंडासी से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।
बीच-बचाव के दौरान मां को भी निशाना बनाते हुए कलयुगी बेटे ने गंडासी से वार कर दिया,ग्रामीणो ने घायल अवस्था में दोनो घायलो को गजसिंहपुर राजकीय हस्पताल में भर्ती करवाया दिया, जहां औपचारिक इलाज के बाद दोनो को श्रीगंगानगर रैफर कर दिया गया।
जहां इलाज के दौरान पिता ने तोङा दिया,वही हमले में घायल मां की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी पुत्र को हिरासत मे ले लिया है।
अन्य खबरे
गोवंश अधिनियम का 02 वर्ष से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
4 डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार 5 लाख रुपए की कीमत का 101 किलो माल बरामद गाड़ी जब्त।
शराब तस्करी के आरोपी 9 माह से फरार मुख्य आरोपी चढ़ा मनोहरपुर पुलिस के हत्थे।