कोटपूतली। बिल्लूराम सैनी
दिल्ली जयपुर नेशनल हाइवे पर शाम को सांगटेडा के पास ने एक बेकाबू ट्रक ने एक साथ तीन वाहनों को टक्कर मार दी । बेकाबू ट्रक ने पहले एक कंटेनर को टक्कर मारी । इसके बाद हरियाणा रोडवेज को टक्कर मार दी । फिर बेकाबू होकर दूसरे सड़क मार्ग पर जाकर सामने से आ रही राजस्थान रोडवेज को टक्कर मारी दी । जिसमें सवार करीब 10 सवारियां घायल हो गई । गनीमत रही कि हरियाणा रोडवेज में किसी सवारी के चोट नहीं लगी । वहीं ट्रक चालक भी दुर्घटना के बाद घायल हो गया ।
सूचना पर मौके पर पहुंची पनियाला थाना पुलिस ने 6 यात्रियों सहित चालक को बीडीएम अस्पताल में भर्ती करवाया । अन्य यात्रियों को बहरोड़ के कैलाश अस्पताल पहुंचाया गया । जहां सभी का इलाज चल रहा है ।
दुर्घटना के बाद हाइवे पर जाम की स्थिति बन गई । जिसे पुलिस ने सभी वाहनों को क्रेन की सहायता से साइड में करवा कर सुचारू करवाया । जानकारी के अनुसार ट्रक दिल्ली से जयपुर जा रहा था । उसी दौरान एक ट्रक व बसों को टक्कर मार दी । जिसमें एक बस सीकर डिपो की दिल्ली जा रही थी । दूसरी बस हरियाणा रोडवेज थी ।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद