बहरोड। विधायक बलजीत यादव एवं एसडीएम संतोष मीणा के बीच चल रही अदावत के बीच अब ईंट भट्टा संचालक सहित स्थानीय वकील भी कूद पडे है।
बुधवार को जिला कलेक्टर के नाम तहसीलदार को ज्ञापन देने पहुंचे ईंट भट्टा संचालकों ने एसडीएम मीणा पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाये है।
आरोप है संतोष मीणा के मकान निर्माण के लिये 40 हजार ईंट दौसा पहुंच गई है। जिसका एक भी पैसा भट्टा संचालकों को नहीं मिला है। संचालकों का आरोप है जब भी पैसे मांगे गये तो मीणा ने ये लहकर की ज्यादा बोलोगे तो भट्टे को सीज कर दुंगा ।
इतना ही नहीं जमीन कन्वर्ट कराने के नाम पर उनके दलाल 10 लाख खा गये लेकिन जमीन कन्वर्ट नहीं हुई व ना ही पैसे वापस मिले।
साथ ही एयू बैंक मैं खाता खुलवाने के लिए भी दबाब बना रहे है। जबकी पहले से ही सरकारी बैंकों में है लोगों के खाते उसके बावजूद निजी बैंकों में खाता खुलवाने के लिए बना रहे थे एसडीएम मीणा दबाव ।
अन्य खबरे
राजस्थान में चुनाव मोदी और कमल के फूल पर लड़ा जाएगा– पूर्व विधायक अल्का गुर्जर।
कोटपूतली को जिला बनाने की मांग को लेकर महामहिम राज्यपाल को भेजा ज्ञापन
भिवाड़ी मे प्रदूषण के चलते उद्योग इकाइयों के बंद होने के कारण उद्योगपतियों एवं विधायक संदीप यादव के बीच हुई तनातनी।