बहरोड़ (केडीसी) बहरोड-नारनोल सड़क मार्ग पर गांव बिजोरावास के पास स्थित दया कॉटन मिल में मंगलवार दोपहर को आग लग गई। कॉटन के कारण आग अचानक फैल गई। लेकिन मौके पर फैक्ट्रीकर्मियों ने प्रशासन को सूचना । जल्दी दमकल वाहन पहुंचने से करीब 2 घंटे में आग पर काबू पा लिया गया। फैक्ट्री में मोटा नुकसान हुआ है। जिसका आकलन किया जा रहा है।आग की सूचना के बाद बहरोड़ नगर पालिका, सोतानाला, नीमराना और कोटपूतली से दमकल की गाड़ियां पहुंची। इन वाहनों से करीब 2 घंटे आग को बुझाने की मशक्कत की। तब जाकर काबू पाया जा सका। दमकल कर्मियों के प्रयास से काफी मात्रा में कपास को बचा लिया गया। वहीं सूचना के बाद नगर पालिका से फायर आॅफिसर अजय चौधरी भी मौके पर पहुंचे।फायरमैन विक्रम सिंह यादव ने बताया कि दमकल करीब 12:30 बजे कॉटन मिल पहुंच गई थी।
उस वक्त आग भी भीषण लगी थी। धुआं के गुबार उठ रहे थे। आग अत्यधिक होने पर सोतानाला, नीमराणा और कोटपूतली से भी दमकल बुलानी पड़ी। आग लगने का कारणों का पता नहीं चल सका है। वहीं आगजनी में हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है। दया कॉटन मिल में दर्जनभर आॅटोमेटिक मशीनें लगी हैं।
जिसमें कपास डालने के साथ कॉटन निकालने ओर बिनोला निकालने की अलग-अलग मशीन हैं। यह कपास का सीजन है। इस कारण बड़ी मात्रा में कपास का काम जारी था। मिल में छोटे-छोटे फायर सिलेंडर थे, जबकि पानी का हौज बना हुआ है। लेकिन उसमें पानी गंदा भरा हुआ था। जिसमें भी काई जमी थी।
अन्य खबरे
OPS vs NPS vs नई UPS योजना 2024: पूरी गणना और तुलना
लक्ष्मणगढ़ पंचायत समिति के गांव जमालपुर में बिजली से निकली चिंगारी से कई कच्चे घरों में लगी आग।
शाहपुरा में निकली गणगौर की पारंपरिक शाही सवारी। मनोहरपुर- शाहपुरा राजपरिवार की ओर से निकली सवारी।