ख़बराना। बहरोड़
मंथन फाउंडेशन चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित दिव्यांग बच्चों के निःशुल्क थेरेपी सेंटर मंथन दिव्यांग रिहैबिलिटेशन सेंटर में शनिवार को फ़ादर्स डे व ऑटिस्टिक प्राइड डे लायन कृष्ण कुमार अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में मनाया गया।
मंथन संस्थापक डॉ. पीयूष गोस्वामी ने बताया कि बच्चों के सर्वांगीण विकास में पिता की भूमिका अद्वितीय रहती है। पिता का प्यार झलकता नहीं किंतु एक सफल व्यक्तित्व को बनाने में आधारशिला का कार्य करता है।
पिता का समर्पण उसकी मेहनत व शब्दो मे नही बयान कर पाने वाले प्यार के सम्मान में यह कार्यक्रम रखा गया जिसमें केक काटा गया व बच्चों द्वारा उनके पिता को अंग वस्त्र व ग्रीटिंग कार्ड देकर सम्मानित किया गया। साथ ही डॉ. गोस्वामी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में बच्चों व उनके अभिभावकों ने उन्हें शुभकामनाएँ दी व दिव्यांगता के क्षेत्र में निःस्वार्थ सेवा हेतु आभार व्यक्त किया।
वहीं मंथन सचिव डॉ. सविता गोस्वामी ने बताया कि तत्पश्चात ऑटिस्टिक प्राइड डे के अवसर पर ऑटिज़्म या स्वालीनता के प्रति लोगो को जागरूक करने व उन्हें समाज मे स्वीकार करने के उद्देश्य से कार्यशाला आयोजित की गई। ऑटिज़्म दुनिया का तीसरी सबसे अधिक पाया जाने वाला विकासात्मक विकार है, जिसमे बच्चे अपनी ही एक दुनिया मे मगन रहते है, दुसरो के साथ समायोजन में इन्हें समस्या आती है लेकिन फिर भी इन बच्चों में सफलता की अनंत संभावनाएं होती है इसीलिए इसका प्रतीक चिन्ह भी “अनंत” होता है।
इन्हें आवश्यकता होती है थोड़े व्यवहारिक प्रशिक्षण व स्पीच थेरेपी की। फिर ये भी समाज का अभिन्न अंग बनकर अपने परिवार व समाज को गौरवान्वित कर सकते हैं।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में कोटपूतली संसद कार्यालय प्रबंधक राजेन्द्र कसाना, श्रीकृष्णा ब्लड बैंक से जयसिंह कसाना, सोनू मोर व डॉ. विष्णु शर्मा ने शिरकत की।
इनके अतिरिक्त शालिनी शर्मा, अंकित सैन, कर्मवीर मीर, कंवर सिंह, कृष्ण कुमार सैनी, मोहन लाल, पंकज सैनी, मनीष अग्रवाल, ममता, हेमलता, रेखा, एकता, शीतल आदि उपस्थित रहें।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद