बहरोड़ (केडीसी) भारत विकास परिषद राठ शाखा बहरोड़ एवं सपना हॉस्पिटल बहरोड़ के संयुक्त तत्वाधान में पुराना सामुदायिक भवन तिलक नगर बहरोड़ पर हिमोग्लोबिन जांच एवं परामर्श शिविर लगाया गया। उक्त शिविर में 148 महिला एवं बालिकाएं लाभान्वित हुई। इसमें डा. सपना यादव द्वारा बीपी एवं स्वास्थ्य परीक्षण किया गया व उचित परामर्श दिया गया। हिमोग्लोबिन जांच में अमित कुमार व हरीश कुमार लैब टेक्नीशियन द्वारा सहयोग प्रदान किया गया। जांच उपरांत सभी महिला व बच्चों को हीमोग्लोबिन सिरप, अल्बेंडाजोल टेबलेट, मल्टीविटामिन टेट्रा पैक तथा आपनौ बाजार की तरफ से ढाई सौ ग्राम चना व ढाई सौ ग्राम गुड़ के पैकेट भी हिमोग्लोबिन वृद्धि हेतु प्रदान किए गए। कार्यक्रम संयोजक नागर मल सैन ने बताया कि कार्यक्रम का प्रारंभ सपना हॉस्पिटल के निदेशक महेंद्र सिंह यादव, डा. सपना यादव, भारत विकास परिषद अध्यक्ष सुभाष मीणा द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। कार्यक्रम में वार्ड पार्षद मनोज कुमार वार्ड नंबर 13, अमित कुमार वार्ड नंबर 12 व संपत गोठवाल व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे तथा इनका शिविर सफलता में विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम में परिषद अध्यक्ष सुभाष मीणा, सचिव सत्यवीर यादव, कोषाध्यक्ष रोहिताश गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुकेश मोदी, संगठन मंत्री प्रकाश जांगिड़, महिला प्रभारी मंजू मोदी, एस सी गुप्ता, दीवान सिंह, डॉ रामनिवास यादव तथा सपना अस्पताल से डा. सपना यादव, महेन्द्र सिंह यादव, सुनील कुमार, पूर्णमल, कृष्ण कुमार आदि उपस्थित रहे। महेन्द्र सिंह यादव, निदेशक द्वारा सभी का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
सच्ची बात, सच के साथ…
अन्य खबरे
भीषण गर्मी व तेज तापमान के चलते आयुर्वेद औषधालय में भी बढ़ने लगी मरीजों की संख्या।
आचार्य हस्ती चिकित्सालय में निशुल्क चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन।
राज्य सरकार आमजन को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए प्रयासरत :- यादव ब्लॉक स्तरीय हेल्थ मेला का हुआ आयोजन ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन, 1169 मरीज लाभान्वित