अलवर (दीक्षित कुमार)
बहरोड़ के माँढ़ण थाना क्षेत्र के कान्हावास गांव में बीती रात्रि को घर में सो रही 60 वर्षीय महिला विमला यादव की अज्ञात लोगों ने गला दबाकर कर हत्या कर शव को घर के पीछे डाला परीजनो ने शव को देख पुलिस को दी सूचना पुलिस मौके पर पहुँच कर शव को रखवाया मोर्चरी में पुलिस मामले की जाँच में जुटी मृतका के बेटे नवीन यादव ने बताया कि बीती रात्रि को घर मे मा खाना खाकर घर के चौक में सो गई थी
बाइट योगेंद्र यादव वार्ड पंच
बाइट मृतका का बेटा नवीन यदाव
अन्य खबरे
गोवंश अधिनियम का 02 वर्ष से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
4 डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार 5 लाख रुपए की कीमत का 101 किलो माल बरामद गाड़ी जब्त।
शराब तस्करी के आरोपी 9 माह से फरार मुख्य आरोपी चढ़ा मनोहरपुर पुलिस के हत्थे।