बहरोड़ (केडीसी) बहरोड़-कुण्ड सड़क खराब होने के चलते एक किसान की कड़बी से भरी ट्रैक्टर-ट्राली पलट गई। जिससे किसान का काफी नुकसान हुआ है। बहरोड़-कुण्ड सड़क मार्ग की खस्ता हालत के बारे में शासन-प्रशासन और राजनेता सबको पूर्ण जानकारी है। लेकिन पिछले तीन सालों से जनता को बस इतना ही आश्वासन मिलता आ रहा है कि रोड़ जल्दी ही बनने वाला है। सड़क पर कई किलोमीटर के टुकड़े तो ऐसे है जिसमें गड्ढों में सड़क ढूंढनी पड़ती है। सड़क खराब होने के चलते आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। सड़क खराब होने के कारण गुरूवार को गण्डाला व माजरीकलां के बीच कड़की से भरी एक ट्रेक्टर-ट्राॅली पलट गई। किसान अपने-अपने ट्रैक्टर-ट्राली में कड़बी भर अन्यत्र स्थान पर ले जा रहे थे। बहरोड़-कुण्ड सड़क मार्ग पर गण्डाला व माजरीकलां के बीच में सड़क में गड्ढे होने के कारण किसान की ट्रैक्टर-ट्राली पलट गई। जिससे किसान की सारी कड़बी सड़क पर बिखर गई। ट्राॅली में काफी नुकसान हो गया। खस्ताहाल सड़क को लेकर किसानों में रोष बना हुआ है।
सच्ची बात, सच के साथ…
अन्य खबरे
पूर्व यातायात मंत्री जगमाल यादव के पुत्र भारत यादव की फॉर्च्यून कार मे लगी आग
कोटपूतली मे जाम से आमजन परेशान
मांजरीकलां मे फायर कर लूट की घटना को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने लगाया जाम। अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर किया प्रदर्शन ।