दीक्षित कुमार।
बहरोड कस्बे में इलाज के दौरान गर्भवती की मौत हो जाने के बाद सेकड़ों ग्रामीणों सहित परिजनों के द्वारा पुलिस थाने में एफ आई आर दर्ज कराने की एप्लीकेशन पुलिस थाने में दी है बहरोड के कारोड़ा गांव निवाशी चिम्मन लाल मेघवाल ने बताया कि मेरी पुत्रवधू ममता देवी के डेढ़ महीने का गर्भ था । इसको पेट दर्द की शिकायत पर बहरोड के माधव में दिखाया गया । डॉक्टरों ने अल्ट्रासाउंड जांच कर गर्भाशय में इंफेक्शन की बात कही गई और तुरंत ऑपरेशन करने की सलाह दी।
अगर समय पर ऑपरेशन नहीं हुआ तो उसकी मौत हो सकती है जिसके बाद मेरी पुत्रवधू का ऑपरेशन किया गया । ऑपरेशन के दौरान हमें मिलने नहीं दिया और ना ही डॉक्टर साहब ने कोई सलाह नही दिया। हमे ऑपरेशन के बाद मेरी पुत्रवधू नही मिलने दिया गया । वो लगातार दर्द से पीड़ित थी मामला बिगड़ते देखा पीड़िता को हमे दूसरे अस्पताल ले जाना पड़ा ।
जहां पर डॉक्टरों ने कहा कि मामला बिगड़ चुका है हमारे बस की बात नहीं है और उन्होंने रेफर कर दिया । इसके बाद हम उसको नीमराणा के निजी अस्पताल ले गए । जहां पर डॉक्टर ने मेरी पुत्रवधू को मृत घोषित कर दिया । इलाज के अभाव में मेरी पुत्रवधू की मौत हुई है मैं माधव अस्पताल के खिलाफ चिकित्सकों की लापरवाही के मामले में मामला दर्ज कराया चाहता हूं ।
थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में जो भी जहां सामने आएगी उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। साथ ही परिवादी के द्वारा मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराने की बात भी रिपोर्ट में दी गई है । पुलिस के द्वारा मामला दर्ज करने के बाद मृतका का मेडिकल कराया जाएगा और शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपा जाएगा।
आपको बता दें कि इस घटना के बाद सैकड़ों ग्रामीण पुलिस थाने पहुंचे और मामले में उचित न्याय की मांग करने लगे । बाइट- परिजन , बाइट- चिमन लाल – ससुर मृतका
अन्य खबरे
गोवंश अधिनियम का 02 वर्ष से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
4 डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार 5 लाख रुपए की कीमत का 101 किलो माल बरामद गाड़ी जब्त।
शराब तस्करी के आरोपी 9 माह से फरार मुख्य आरोपी चढ़ा मनोहरपुर पुलिस के हत्थे।