बहरोड़ (केडीसी) रोड़वेज और निजी बसों के नहीं आने से नाराज पटवारी अभ्यर्थियों ने रविवार सुबह परीक्षा सेंटर पर नहीं पहूॅचने के चलते बहरोड़ हाइवे पर जाम लगा दिया।
अभ्यर्थियों ने फ्लाई ओवर से पहले दिल्ली से जयपुर की तरफ वाले रोड़ पर जाम लगाया है। जिसके चलते सैकड़ों की संख्या में छोटे बड़े सरकारी व निजी वाहन जाम में फंस गये। पुलिस ने परीवहन विभाग को सूचना दे दी है।
आपको बता दें कि शनिवार शाम को भी साधन नहीं मिलने से अभ्यर्थियों ने हाईवे पर जाम लगा दिया था। जिस पर परीवहन विभाग को सूचना देकर अभ्यर्थियों के लिए निजी बसों की व्यवस्था कर गन्तव्य स्थान पर भेजा गया था।
अन्य खबरे
OPS vs NPS vs नई UPS योजना 2024: पूरी गणना और तुलना
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना