ख़बराना संदीप यादव
मुंडावर उपखंड के ग्राम बीजवाड चौहान में गत वर्षो से चल आ रही कृषि कॉलेज की मांग को लेकर आज ग्राम हुलमाना खुर्द बाबा के आश्रम में बैठक का आयोजन किया गया बैठक की अध्यक्षता हुलमाना सरपंच प्रतिनिधि एडवोकेट नरेंद्र धनवाल ने की बैठक में पूर्व उप सरपंच श्री रामोतार ने कहा की हमे आपस के सभी मतभेद भूल कर कृषि कॉलेज के लिए एकजुट होना चाहिए , वहीं पूर्व उप सरपंच भीम सिंह ने कृषि कॉलेज के लिए समस्त ग्रामवासियों से सहयोग करने का आवाहन किया
तो बिस्मबर दयाल लंबादार ने ग्राम पंचायत से कृषि कॉलेज के लिए आवश्यक भूमि उपलब्ध कराने की बात की पूर्व प्रधानाचार्य हरपुल चोपड़ा ने सभी ग्रामवासियों से हर सम्भव सहयोग करने की अपील की बस्तीराम पूर्व उपसरपंच ने कृषि कॉलेज की लडाई को आखरी दम तक लड़ने के लिए तैयार रहने को कहा ह बैठक में समस्त ग्राम वासियों की सहमति पर सरपंच ने ग्राम हुलमाना खुर्द की 113बीघा भूमि का प्रस्ताव व अनापत्ति प्रमाण पत्र देने के की बात कही एवं हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया ।
संघर्ष समिति के संरक्षक डॉक्टर हरिकिशन ने अध्यक्ष सहर्ष समिति की ओर से सभी का आभार व्यक्त किया ।बैठक में लक्ष्मीनारायण ,जगमाल लंबरदार ,सज्जनसिंह ,रामसिंह , रतन लाल ,कैलाश,पूर्व प्रधानाचार्य एवं पूर्व उप प्रधान बद्रीपरशाद ,जयपाल शेखावत ,महावीर पूर्व सरपंच गादुवास ,सुनील ,सरजीत दीपक ,राहुल सहित ग्रामीणजन व युवा शक्ति मौजूद रही
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद