कोटपूतली (बिल्लूराम सैनी) बसई , भालोजी , पेजुका , दादुका , जाहिदपुरा , नांगडी वास , जाहिदपुरा , कसाना की ढाणी इत्यादि में सालो से चली आ रही यातायात की समस्या को हल करने हेतु युवा रिवॉल्यूशन के अध्यक्ष मनोज चौधरी ने राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के मुख्य प्रबंधक पवन कुमार से मुलाकात की एवं बसई भालोजी , नांगल पंडित पूरा के गांवो में बस सुविधा शीघ्र शुरू करने की मांग की ।
चौधरी ने रोडवेज प्रबंधक को समस्या से अवगत करवाते हुए बताया कि उक्त गांवो में हजारों की संख्या में लोग तहसील में आते जाते है , लेकिन बस सुविधा न होने की वजह से बड़ी समस्या का सामना करना पड़ता है । उन्होंने छात्राओं , महिलाओं एवं बुजुर्गो की आने जाने की समस्या से अवगत कराया तथा जल्दी से जल्दी क्षेत्रों में बस सुविधा शुरू करवाने की पुरजोर मांग की । प्रबंधक पवन कुमार ने उक्त गांवो के लिए एक बस शीघ्र शुरू करने का आश्वासन दिया तथा अगले महीने ही सर्वे करवाकर रूट चार्ट तैयार कर दूसरी बस लगाने की बात कही ।
गौरतलब है की राज्य मंत्री राजेंद्र सिंह यादव ने क्षेत्र के लोगो की मांग पर बसई , भालोजी , नांगल पंडित पूरा के लिए 2 बस शुरू करने की घोषणा की थी । पूर्व में भी मनोज चौधरी के नेतृत्व में क्षेत्र के लोगो ने राज्यमंत्री यादव को ज्ञापन सौंपकर बस सुविधा शुरू करने की मांग की गई थी । इन गांवो के लोगो को बस सुविधा शुरू होने से बड़ी राहत मिल सकेगी । इस दौरान राकेश छावडी , किशोर चौधरी , सुरेंद्र कुमार आदि ग्रामवासी मौजूद रहे ।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद