बहरोड़ (केडीसी) उपखंड के बर्डोद कस्बा क्षेत्र में इन दिनों बाइक चोर गिरोह सक्रिय बना हुआ है। कस्बा क्षेत्र से बार बार बाइक चोरी हो जाना एंव अपराधियों पर लचीली कार्यवाही कर इतिश्री कर लेने के कारण बाइक चोर गिरोह बेखौफ सक्रिय बना हुआ है। वहीं ग्रामीणों में बाइक चोरी को लेकर भय सा बना हुआ है। शुक्रवार सांय को भी अलवर – बहरोड़ राजमार्ग पर नई ढाणी के समीप स्थित शिक्षाविद राजेंद्र सैनी के घर के बाहर से एक बाइक अज्ञात चोर चोरी कर ले गए।
इस संदर्भ में पिडित ने बहरोड़ थाना में एक लिखित शिकायत भी दर्ज कराई है। पिडित ने बताया कि बाजार से करीब तीन बजे घर आया था। कुछ देर बाद बाहर आया तो बाइक नहीं मिली। इधर उधर तलाश करने एंव पडौसियो से पूछताछ करने पर भी बाइक चोरों का पता नहीं चला। उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों पूर्व भी बाइक चोर गिरोह की गैंग में शामिल कस्बे के कुछ युवकों को बहरोड़ थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया था। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से कस्बा क्षेत्र में सक्रिय बाइक चोर गिरोह पर कठोर कार्रवाई करने की मांग की है।
अन्य खबरे
गोवंश अधिनियम का 02 वर्ष से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
4 डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार 5 लाख रुपए की कीमत का 101 किलो माल बरामद गाड़ी जब्त।
शराब तस्करी के आरोपी 9 माह से फरार मुख्य आरोपी चढ़ा मनोहरपुर पुलिस के हत्थे।