अलवर / बानसूर (दीक्षित कुमार) बानसूर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आगे गायों से भरे कंटेनर को पकड़ा,कंटेनर में 24 गायों को ठूस ठूस कर भरे हुए थे , जिसमे तीन गाय मृत मिली है , 21 गायों को बानसूर गिरधर गौशाला मे भिजवा दिया गया।
*थाना आधिकारी रविंद्र कविया ने बताया कि पुलिस को 4 बजे सूचना मिली कि नीमुचाना की तरफ एक गायों से भरा कंटेनर जा रहा है, सूचना पर पुलिस ने नाकाबंदी कर कुंडली की नदी में गायों से भरे ट्रक को पकड़ लिया । पुलिस की भनक लगते ही ड्राइवर कंटेनर को छोड़कर फरार हो गया। कंटेनर में बड़ी ही क्रूरता से गायों के पैर और मुंह को बांध रखा था गाड़ी में 24 गाय भरी हुई थी, जिसमें दम घुटने से तीन गायों की मौत हो गई।
कंटेनर को जब्त कर 21 गायों को बानसूर गिरधर गौशाला में भिजवाया गया। तीन गायों की मौत हो गई। जिनका पोस्टमॉर्टम कर दफनाया गया।
पुलिस गाड़ी नंबर के आधार पर नामजद मामला दर्ज कर रही है।
अन्य खबरे
गोवंश अधिनियम का 02 वर्ष से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
4 डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार 5 लाख रुपए की कीमत का 101 किलो माल बरामद गाड़ी जब्त।
शराब तस्करी के आरोपी 9 माह से फरार मुख्य आरोपी चढ़ा मनोहरपुर पुलिस के हत्थे।