बॉलिवुड (केडीसी) इंडस्ट्री में अगर ब्लॉकबस्टर फिल्मों की बात की जाए तो इन फिल्मों में ‘गदर’को जरूर शामिल किया जाएगा। साल 2001 में रिलीज हुई ‘गदर’ को लोगों ने खूब पसंद किया था। अब लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, डायरेक्टर अनिल शर्मा ” गदर एक प्रेम कथा ” पार्ट द्वितीय को फिर से बनाने पर काम कर रहे हैं। अनिल शर्मा इस फिल्म को भी सनी देओल, अमीषा पटेल और उनके बेटे उत्कर्ष शर्मा को लेकर बनायेंगे। अनिल शर्मा फिल्म ‘गदर 2’ की स्क्रिप्ट पर काफी तेजी से काम कर रहे हैं। हालांकि, फिल्म निर्माता ने अभी तक आधिकारिक तौर पर इस बात की घोषणा नहीं की है। सोर्स से पता चला है कि वह प्रॉजेक्ट पर काम कर रहे हैं और जल्द ही इसकी घोषणा हो सकती है। साल 2007 में रिलीज हुई धर्मेंद्र, सनी देओल और बॉबी देओल अभिनित फिल्म “अपने तो अपने होते है” पार्ट ‘ 2’ को लेकर भी कयास लगाये जा रहे है ? फिल्म की स्क्रिप्ट भी लगभग तैयार है। जैसे ही फिल्म की शूटिंग के लिए माहौल सही होगा तो यह फ्लोर पर आ सकती है। यानी कहा जा सकता है कि ‘गदर 2’ से पहले ‘अपने 2’ के बनने की संभावना है। अनिल शर्मा के बेटे उत्कर्ष शर्मा ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी के को-स्टार के तौर पर फिल्म ‘जीनियस’ से डेब्यू किया था। बताया जा रहा है की उत्कर्ष शर्मा फिल्म ‘गदर 2’ में सकीना (अमीषा पटेल) और तारा सिंह (सनी देओल) के बेटे के रूप में नजर आएंगे। फिल्म ‘गदर’ में वह मात्र 6 साल के थे। बता दें कि फिल्म ‘गदर’ 15 जून, 2001 को ‘फिल्म’ लगान के साथ रिलीज हुई थी। गदर ने बॉक्स ऑफिस के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। इस फिल्म में अमरीश पुरी, सुरेश ओबेरॉय, लिलेट दुबे और डॉली बिंद्रा भी महत्वपूर्ण भूमिका में थे।
सच्ची बात, सच के साथ…
अन्य खबरे
भीलवाडा के राजू कसारा ने देश मे लंबी दाढी प्रतियोगिता मे पाया दूसरा स्थान
कुन्द्रा की हॉट शॉट्स का सगारिका ने खोला राज। बिग बॉस की अनेकों मॉडल भी थी सम्पर्क मे।
बडे पर्दे पर फिर नजर आयेगा ऐश्वर्या राय बच्चन का जलवा। मणिरत्नम की पोन्नियिन सेल्वन मे आयेगी नज