बहरोड़ (केडीसी) जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अलवर के निर्देशानुसार तालुका विधिक सेवा समिति बहरोड़ के तत्वाधान में आज राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गूंती में बालिका दिवस के उपलक्ष्य में विधिक जागरूकता कार्यक्रम का अयोजन किया गया।
इस दौरान एडवोकेट सरोज यादव ने उपस्थित बालिकाओं को भ्रूण हत्या, बाल विवाह, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ व बालिकाओं से संबंधित विभिन्न विधिक जानकारियां दी गई।
पीएलबी मंजू यादव स्थानीय, प्रधानाचार्य सुरेंद्र कुमार, ऋषि कुमार अध्यापक, संजीव कुमार व्याख्याता, प्रदीप कुमार व्याख्याता, मंजू यादव अध्यापिका व स्टाफ के सदस्य उपस्थित रहे। इस दौरान बालिकाओं ने गांव में बालिका दिवस पर रैली का आयोजन किया गया।
अन्य खबरे
13 अगस्त को निकाली जाएगी विशाल रैली तैयारियों को लेकर हुई चर्चा।
मनोज चौधरी ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ को दी जीत की बधाई
जयपुर के एक गांव में आजादी के बाद पहली बार बनेगी सडक़ ग्रामीणों में छायी खुशी।..सडक़ के अभाव में वर्षों से परेशान थे लोग सरकार ने अब ली है सुध।…सडक़ निर्माण की राशि मंजूर होने पर लोगों ने विधायक का सम्मान कर जताया आभार।