ख़बराना। बिल्लूराम सैनी
कोटपूतली स्थानीय राजकीय सरदार स्कूल में राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ कोटपूतली के तत्वावधान में आयोजित किए जा रहे ग्रीष्मकालीन अभिरूचि शिविर में बुधवार को फ्लैग सेरेमनी के दौरान बतौर मुख्य अतिथि पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी श्री जोहरी मल वर्मा एवं भामाशाहऔर कोटपुतली प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार महेश कुमार सैनी ने ध्वजारोहण किया ।
जोहरी मल वर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि बालक बालिकाओं को इस तरह के अभिरुचि शिविर लगाकर स्काउट संगठन संस्कारवान बनाता है हम सभी बालक बालिकाओं को इस तरह के अभिरुचि शिविरों में सहभागिता करनी चाहिए।
भामाशाह एवं कोटपुतली प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष महेश कुमार सैनी ने बालक बालिकाओं को देश समाज और माता पिता की सेवा करने का आह्वान किया स्थानीय संघ के सचिव श्री हंसराज यादव ने शिविर प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि उक्त शिविर में 11 अभिरूचियों 186 संभागी भाग ले रहे हैं।
शिविर में 13 दक्ष प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा हैं । सचिव हंसराज यादव ने आगंतुक अतिथियों का स्काउट स्कार्फ पहना कर स्वागत और सम्मान किया ।
अतिथियों ने अभिरुचि के दैनिक प्रदर्शन में श्रेष्ठतम प्रस्तुति कर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले सिलाई के संभागीयो को ध्वजा प्रदान कर सम्मान किया । भामाशाह महेश कुमार सैनी द्वारा आज बालकों को फ्रूटी वितरित की गई। इस अवसर पर संचालक मंडल दक्ष प्रशिक्षक और बालक बालिकाएं रोवर रेंजर उपस्थित रहे।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद