मुंडावर। उपखण्ड मुख्यालय निवासी और भारतीय सेना में ग्रेनेडियर हवासिंह मीणा को बहादुरी एवं अदम्य साहस के लिए सेना मेडल से सम्मानित होकर अपने निवास स्थान पर आने पर कस्बेवासियों द्वारा एक सम्मान समारोह आयोजित कर स्मृति चिन्ह, फूल मालाओं व साफा पहनाकर सम्मानित किया गया। हवासिंह मीणा को सेना मैडल मिलने के बाद क्षेत्रभर में प्रसन्नता की लहर है। हवासिंह मीणा 55 आरआर में जम्मू कश्मीर के पुलवामा में तैनात हैं। छह वर्ष पूर्व हवासिंह मीणा ग्रेनेडियर रेजिमेंट में भर्ती हुए थे। हवासिंह मीणा के स्वर्गीय पिता जगमाल मीणा मजदूरी व अपने घर में खेतीबाड़ी का कार्य करते थे तथा माता गृहणी हैं, हवासिंह सहित कुल चार भाई हैं, बड़ा भाई राजकुमार भी सेना में देश सेवा कर सेवानिवृत्त हो चुके हैं। मेडल की घोषणा स्वतंत्रता दिवस पर हुई थी, हवासिंह मीणा ने 12वीं तक की पढ़ाई कस्बा स्थित श्री श्याम पब्लिक स्कूल में की। इसके बाद सन2015 में वह भारतीय सेना में बतौर सिपाही भर्ती हुए।
उन्होंने खबराना से बातचीत में बताया कि पिछले वर्ष मई माह में पुलवामा में तीन आतंकी घुस गए थे। सूचना मिलते ही मेरे समेत दस जवानों की टुकड़ी मौके पर पहुंचे। पहुंचते ही आतंकियों से भीषण मुठभेड़ हुई, लेकिन मुठभेड़ कई घंटों तक चलती रही। अंत में तीनों आतंकियों को ढेर कर दिया। उसी के चलते हमारी टुकड़ी के चार सैनिकों को सेना मैडल देकर सम्मानित किया गया था। सेना मैडल लेकर वापिस अपने घर पहुंचने पर बहादुर सैनिक हवासिंह मीणा का सभी गांववासियों की तरफ से आज बुधवार को भव्य स्वागत सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें कस्बेवासियों द्वारा फूल मालाओं, साफा पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान कार्यक्रम संयोजक दीपचंद गुर्जर, युवा नेता अशोक पटेल, श्रीचंद आहूजा, समाजसेवी सुनील कौशिक, संत चेलाराम रोघा, मगनलाल खंडेलवाल, महेंद्र सिंह गुर्जर, जयदेव कांवत, सोनू भारद्वाज, उजेन्द्र जांगिड़, विजय सांवरिया, तोताराम खटाना, चंद्रकांत कौशिक, विश्राम रावत आदि मौजूद रहे।
अन्य खबरे
13 अगस्त को निकाली जाएगी विशाल रैली तैयारियों को लेकर हुई चर्चा।
मनोज चौधरी ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ को दी जीत की बधाई
जयपुर के एक गांव में आजादी के बाद पहली बार बनेगी सडक़ ग्रामीणों में छायी खुशी।..सडक़ के अभाव में वर्षों से परेशान थे लोग सरकार ने अब ली है सुध।…सडक़ निर्माण की राशि मंजूर होने पर लोगों ने विधायक का सम्मान कर जताया आभार।