अलवर। रविवार को जिले मे तीन दिवसीय उपराष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान की शुरूवात हुई, जिसमे प्रथम दिन जिले के समस्त शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों मे बनाये गए कुल 3299 बूथ व 98 ट्रांजिस्ट कैम्प बूथ एनवं 158 मोबाइल टीम के माध्यम से अभियान के दोरान लगभग पांच लाख बच्चे (जन्म – से 5 साल तक के) सभी बच्चों को पोलियो की दो बुँद दवा पिलाई जायेगी तथा आगामी दो दिवस मे House to House जा कर किसी भी कारण से दवा पीने से वंचित रहे बच्चों को दवा पिलाई जायेगी एवं घर पर House मार्किंग की जायेगी। बूथ पर सुबह 09:00 बजे से साय 5:00 तक अपने 0-5 साल तक के बच्चे को पोलियो की दो बूंद दवा अवश्य पिलाये।
सच्ची बात, सच के साथ…
अन्य खबरे
भीषण गर्मी व तेज तापमान के चलते आयुर्वेद औषधालय में भी बढ़ने लगी मरीजों की संख्या।
आचार्य हस्ती चिकित्सालय में निशुल्क चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन।
राज्य सरकार आमजन को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए प्रयासरत :- यादव ब्लॉक स्तरीय हेल्थ मेला का हुआ आयोजन ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन, 1169 मरीज लाभान्वित