शाहजहांपुर (केडीसी) कस्बे के समीपवर्ती गांव कुतिना स्थित बाबा कुन्दनदास गौशाला वार्षिकोत्सव रविवार को धूमधाम से आयोजित हुआ। आयोजन के मुख्य अतिथि विधायक मंजीत धर्मपाल चौधरी थे। विशिष्ट अतिथि जिला पार्षद वेदप्रकाश खबरी, जिला पार्षद जयप्रकाश झाबर, सरपंच संघ अध्यक्ष उमाशंकर यादव थे। देवी मन्दिर महंत शरदगिरी जी महाराज के सानिध्य मे प्रारंभ हुऐ समारोह की अध्यक्षता ग्राम सरपंच रविन्द्र सिंह चौहान ने की। कार्यक्रम के तहत प्रसिद्ध लोकगायक अमित चौधरी एवं छम्मा चौधरी पार्टी द्वारा गौसेवा एवं सम्मान मे सांस्कृतिक प्रस्तुति देकर गौ हत्या पर राष्ट्रीय कानून बनाने सहित गौ सेवा के लिये खुलकर अनुदान देने की बात गीतों के माध्यम से की। अतिथियों बका गौशाला कमेटी के विक्रम सिंह चौहान, पवन बाबा जी एवं पृथ्वी सिंह द्वारा साफा, माला व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि मंजीत धर्मपाल चौधरी ने गौशाल को विधायक कोटे से 11 लाख का अनुदान दिया वही किन्नर समाज की ओर से मधु गुरुजी ने 21 हजार रुपये का अनुदान कर उदाहरण पेश किया। इस दौरान क्षेत्रभर के गौसेवको ने गौशाला को जमकर दान किया। कार्यक्रम के दौरान कृष्ण चौहान, ज्ञानेन्द्र चौहान, नवीन सिंह, महेन्द्र भास्कर, वीरेन्द्र सिंह, कर्मपाल सिंह, कौशल सिंह, सुबेदार बलबीर सिंह, टीकम सिंह, सत्यपाल, मामराज, रामसिंह, महावीर पंच, दीनदयाल शर्मा सहित बड़ी संख्या मे ग्रामीण उपस्थित रहे।
सच्ची बात, सच के साथ…
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद