पंडित पवन भारद्वाज (सोड़ावास) निकटवर्ती जीवन सिंहपुरा शामदा धाम में आयोजित बाबा गरीब नाथ मेले में सर्वप्रथम बाबा की पूजा अर्चना की गई । इस दौरान भक्तों ने धोक लगाकर आशीर्वाद लिया। मेले में तहसीलदार मुंडावर रोहितास पारीक व थाना प्रभारी ताराचंद शर्मा ने मन्दिर की पूर्ण रूप से कमान संभाले रखी । मंदिर परिसर में पेयजल व छाया की प्रशासन द्वारा व्यवस्था पूर्ण रूप से की गई । मेले में चारों ओर भंडारे व पेयजल की निशुल्क व्यवस्था रही मंदिर परिसर में बाबा गरीब नाथ की झांकी सजाई गई ।
मंदिर में बाबा के दर्शनों के लिए कतारे लगी रही । मेले में दानदाताओं, भामाशाहों ने भंडारे व पेयजल की व्यवस्था बनाए रखी ,,अलवर बहरोड सड़क मार्ग पर रहा जाम,मेले में अलवर बहरोड स्टेट हाईवे सड़क मार्ग पर दिन भर जाम लगा रहा । वाहनों को निकलने के लिए जाम का सामना करना पड़ा । जाम खुलवाने के लिए बार-बार में पुलिसकर्मियों को भी मशक्कत करनी पड़ी ।
अन्य खबरे
13 अगस्त को निकाली जाएगी विशाल रैली तैयारियों को लेकर हुई चर्चा।
मनोज चौधरी ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ को दी जीत की बधाई
जयपुर के एक गांव में आजादी के बाद पहली बार बनेगी सडक़ ग्रामीणों में छायी खुशी।..सडक़ के अभाव में वर्षों से परेशान थे लोग सरकार ने अब ली है सुध।…सडक़ निर्माण की राशि मंजूर होने पर लोगों ने विधायक का सम्मान कर जताया आभार।