रमाकान्त शर्मा
बानसूर उपखंड के कस्बा हरसोरा में राजकीय चिकित्सालय के पीछे खसरा नंबर 153 व 156 गैर मुमकिन आबादी पर अवैध अतिक्रमण को उपखंड अधिकारी बानसूर के आदेश से तहसीलदार जगदीश बैरवा, विकास अधिकारी ओमप्रकाश सैनी के नेतृत्व में अतिक्रमण को हटाया गया। डीएसपी बानसूर मृत्युंजय मिश्रा,सीआई बानसूर रविन्द्र कविया व थानाधिकारी हरसोरा ताराचंद शर्मा मय पुलिस जाप्ता मौके पर तैनात रहे। अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही सरपंच प्रतिनिधि रमेश अंबावत , ग्राम विकास अधिकारी संजय शर्मा व समस्त वार्ड पंच ग्राम पंचायत हरसोरा की मौजूदगी में शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई।
इस अतिक्रमण में अस्थाई रूप से निर्मित ढांचों को जेसीबी के द्वारा ध्वस्त किया गया।इस कार्यवाही में ग्राम पंचायत हरसोरा के द्वारा कुछ सामान भी जप्त किया गया। सरपंच प्रतिनिधि रमेश अंबावत ने बताया कि अतिक्रमणकारियों को ग्राम पंचायत हरसोरा के द्वारा एक साल में तीन बार नोटिस दिया जा चुका है लेकिन फिर भी इन लोगों ने अतिक्रमण नहीं हटाया। इसलिए ग्राम पंचायत हरसोरा को प्रशासन की मदद से आज अतिक्रमण हटाया गया। साथ ही सरपंच प्रतिनिधि ने कहा कि जल्दी ही उक्त जमीन को पट्टा जारी कर सीएचसी अस्पताल के लिए स्वीकृत कर दिया जाएगा।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद