ख़बराना – रमाकान्त शर्मा
बानसूर -छात्र संघ चुनाव 2022 को लेकर 8 बजे से 1 बजे तक शान्तिपूर्ण तरीके से मतदान सम्पन्न हुआ। बानसूर की राजकीय कॉलेज में पहली बार हुए छात्रसंघ मतदान को लेकर छात्र -छात्राओं में भारी उत्साह देखने को मिला । बानसूर में कुल छात्र छात्राओं की संख्या 400 है। जिसमें 336 छात्र छात्राओं ने वोट डाला है। वहीं मुख्य चुनाव निर्वाचन अधिकारी राकेश शर्मा के अनुसार कुल 84% मतदान हुआ है। राकेश शर्मा ने बताया कि मत पेटियों को सील कर पुलिस सुरक्षा के बीच बानसूर थाने में पहुंचाया गया है।
मतदान के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कॉलेज परिसर में भारी पुलिस जाब्ता और क्युआरटी के जवान तैनात रहे । मतदान के दौरान प्रत्येक गतिविधियों पर सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी गई।
बानसूर की राजकीय कॉलेज में आज छात्र संघ चुनाव को लेकर आज तीन पदों अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और महा सचिव के लिए मतदान हुआ है। वहीं संयुक्त सचिव के लिए कोमल सैनी को निर्विरोध निर्वाचित किया गया था। जिसके चलते बानसूर कॉलेज में 3 पदों के लिए ही मतदान हुआ । कल 27 अगस्त को सुबह 10 बजे कॉलेज परिसर में मतगणना होगी।
बानसूर के राजकीय कॉलेज में कुल 400 छात्र और छात्राएं मतदाता हैं। जिसमें छात्रों की संख्या 206 है । और छात्रों की संख्या 194 है।
मतदान के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए बानसूर डीएसपी मृत्युंजय मिश्रा ,एसडीएम राहुल सैनी ,बानसूर थाना अधिकारी राजकुमार राजौरा , हरसोरा थानाधिकारी ताराचंद शर्मा सहित पुलिस जाब्ता व क्युआरटी टीम मौजूद रही।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद