खबराना बिल्लूरामसैनी
कोटपूतली नारेहड़ा के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में बालिकाओं के लिए मंजिल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मंजिल कार्यकर्ता बबिता जांगिड़ ने मंजिल परियोजना की जानकारी दी ।
उन्होंने बताया कि बालिकाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए मंजिल पंचवर्षीय परीयोजना चल रही है, जिसमें बालिकाओं को निशुल्क अलग-अलग पाठ्यक्रम में प्रवेश दिलाया जाता है तथा नौकरी के अवसर भी प्रदान करवाये जाते है। अध्यक्षता उपसरपंच महेंद्र मीणा ने की।
विद्यालय के प्रधानाचार्य हरचंद मीणा ने बालिकाओं को सरकार द्वारा चलाई जा रही निशुल्क स्किल डेवलपमेंट के बारे में जानकारी देते हुए बताया की आजकल बालिका आगे बढ़कर देश व गांव का नाम रोशन कर रही है चाहे खेल, राजनीति या सरकारी नौकरी हो, हर छेत्र में आगे बढ़ रही है।
इस मौके पर आईपीई ग्लोबल मंजिल परियोजना के जॉब कोऑर्डिनेटर नरेश शर्मा, श्याम सुंदर शर्मा, वार्ड पंच पवन सिंह, संजय जोशी, राम सिंह ,मीरा देवी सहित विद्यालय स्टाफ व बालिकाएं मौजूद रही।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद