शाहजहांपुर । बाल वाहनी से चुनावों मे अवैध शराब वितरण कर रहे एक स्कूल संचालक को आबकारी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। शाहजहांपुर आबकारी थाना प्रभारी लक्ष्मणराम चौधरी द्वारा चलाये गये अभियान के तहत आबकारी पुलिस ने अवैध शराब से भरी टाटा सुमो गाडी सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
आबकारी थाने के कार्रवाई अधिकारी अशोक यादव ने बताया की शाहजहांपुर परिवहन कार्यालय के पास एक टाटा सुमो मे अग्रेजी शराब भरकर सक्तपुरा निवासी जितेन्द्र यादव पुत्र हुक्मसिहं यादव चुनावी प्रत्याशीयों को बेचान के लिये ले जा रहा था। पुलिस ने आरोपी से दस पेटी अवैध शराब मय वाहन के जब्त की है। आरोपी शाहजहांपुर कस्बे मे बचपन प्ले स्कूल के नाम से शिक्षण संस्थान चलाता है। जिस टाटा सुमो का इस्तेमाल अवैध शराब परिवहन मे किया गया है उस पर भी बचपन प्ले स्कूल लिखा हुआ है।
अन्य खबरे
OPS vs NPS vs नई UPS योजना 2024: पूरी गणना और तुलना
लक्ष्मणगढ़ पंचायत समिति के गांव जमालपुर में बिजली से निकली चिंगारी से कई कच्चे घरों में लगी आग।
शाहपुरा में निकली गणगौर की पारंपरिक शाही सवारी। मनोहरपुर- शाहपुरा राजपरिवार की ओर से निकली सवारी।