अलवर (दीक्षित कुमार) अलवर के सबसे पुराने औद्योगिक क्षेत्र एमआईए में बढ़ते प्रदूषण को रोकना बड़ी चुनौती बना हुआ है। वायु और जल प्रदूषण को रोकने के लिए राज्य प्रदूषण मंडल की ओर से नवाचार भी किए जा रहे हैं। यहां सड़कों से उड़ने वाली धूल को रोकने के लिए एयर पोलूशन कैंपिंग की जा रही है। इसके तहत एक गाड़ी द्वारा सड़कों पर फव्वारा युक्त छिड़काव किया जाता है।
जिससे सड़क से उड़ने वाली धूल मिट्टी नीचे दबी रहती है इसके अलावा, फैक्ट्रियों से निकलने वाले लाखों लीटर गंदें पानी की समस्या सीईटीपी प्लांट इंस्टॉल नहीं होने से ज्यों की त्यों बनी हुई है। यहां स्थित प्राचीन हंससरोवर बांध पूर्ण रूप से प्रदूषित हो गया है।
वहीं ,आसपास के ग्रामीणों की जमीन भी खराब होने लगी है। इस स्थिति के मद्देनजर राज्य प्रदूषण मंडल के क्षेत्रीय अधिकारी शरद सक्सेना की ओर से नवाचार किया गया है।
इसके तहत जैविक और पादप द्वारा जल शोधन पद्धति से कार्य किया जाएगा।
अन्य खबरे
13 अगस्त को निकाली जाएगी विशाल रैली तैयारियों को लेकर हुई चर्चा।
मनोज चौधरी ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ को दी जीत की बधाई
जयपुर के एक गांव में आजादी के बाद पहली बार बनेगी सडक़ ग्रामीणों में छायी खुशी।..सडक़ के अभाव में वर्षों से परेशान थे लोग सरकार ने अब ली है सुध।…सडक़ निर्माण की राशि मंजूर होने पर लोगों ने विधायक का सम्मान कर जताया आभार।