कोटपूतली (बिल्लूराम सैनी) निकटवर्ती ग्राम शुक्लावास, पवाना अहीर, पिचाणी, दुदावास व बुचारा में हुए अवैध खनन व अवैध हैवी ब्लास्टिंग में 505 परिवारों को हुए नुकसान का जायजा लिये जाने के लिए सर्वे कार्य सोमवार को शुरू हुआ। उल्लेखनीय है कि इस सम्बंध में अपीलकर्ताओं द्वारा एनजीटी न्यायालय, भोपाल में याचिका दायर की गई थी। जिस पर ट्रीब्युनल ने प्रार्थना पत्र 48/2020 व 75/2020 खनन ग्रस्त संघर्ष समिति बनाम युनियन ऑफ इण्डिया तथा अन्य में विगत 22 फरवरी को आदेश जारी किये थे।
जिसकी पालना में जिला कलेक्टर के निर्देश पर न्यायालय के आदेशों की अनुपालना में नुकसान के आंकलन हेतु राजस्व विभाग, खनन विभाग, खनन सुरक्षा विभाग, प्रदूषण नियंत्रण मंडल, केन्द्रिय भूमि जल बोर्ड विभाग, भूजल विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग व जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक जयपुर की कमेटी का गठन किया गया।
कमेटी की बैठक एडीएम जगदीश आर्य की अध्यक्षता में हुई। जिसके बाद अपीलकर्ताओं द्वारा 505 पीडि़त परिवार के नुकसान का जायजा लेने हेतु टीम ने ग्राम शुक्लावास समेत प्रभावित क्षेत्रों में खननकर्ताओं (लीज धारकों) की उपस्थिति में सर्वे कार्य प्रारम्भ किया।
इस दौरान पीडि़त परिवारों की समस्यायें भी सुनी गई। तहसीलदार सूर्यकान्त शर्मा ने बताया कि सर्वे रिपोर्ट जिला कलेक्टर जयपुर को भेजी जायेगी। सर्वे के दौरान शुक्लावास सरपंच सचिन यादव भी मौजूद रहे। इस दौरान ग्राम शुक्लावास स्थित पंचायत भवन पर खनन प्रभावितों की समस्यायें सुनी गई।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद