रवि कुमार सैनी
भाबरू पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कार में अवैध रूप से शराब का परिवहन करने के आरोप में दो जनों को गिरफ्तार कर वाहन व 273 पव्वे देशी शराब जब्त किए है। थानाप्रभारी अत्तरसिंह ने बताया कि भाबरू थाना पुलिस विशेष नाकाबंदी व चेकिंग कर रही थी।इस दौरान पुलिस ने कार को रूकवाकर चेक किया। इस दौरान कार में 5 कर्टन में 273 पव्वे भरे मिले। पुलिस ने कार सवार लोगों से शराब परिवहन के संबंध में लाइसेंस पूछा लेकिन उनके पास कोई लाइसेंस नहीं मिला। इस पर पुलिस ने शराब व कार जब्त कर लिया और आंतेला निवासी आरोपी बनवारी लाल मीणा व हंसराज माली को गिरफ्तार कर लिया।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद