खबराना बिल्लूरामसैनी
कोटपूतली स्थानीय थाना पुलिस अवैध मादक पदार्थ सहित एक अभियुक्त गिरफ्तार किया उमेश चन्द दत्ता ( IPS )महानिरिक्षक पुलिस जयपुर रेन्ज जयपुर एंव मनीष अग्रवाल ( IPS ) जिला पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण द्वारा अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश प्रदान किये गये थे जिसकी पालना में विधा प्रकाश ( RPS )अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटपूतली के निर्देशन में एंव डॉ . संध्या यादव ( RPS ) वृत्ताधिकारी वृत्त कोटपूतली के सुपरवीजन में सवाई सिंह पु.नि थानाधिकारी थाना कोटपूतली के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया ।
गठित टीम द्वारा दिनांक 11.07.2022 को कड़ी मेहनत व लगन से कार्य करते हुये विश्वसनीय सुत्रो से आसुचना संकलन कर मुल्जिम सतीश कुमार पुत्र दुर्गाप्रसाद जाति माली उम्र 36 साल निवासी लक्ष्मीनगर कोटपूतली थाना कोटपूतली जिला जयपुर के कब्जे से 3 किलो 430 ग्राम डोडा पोस्त चुरा बरामद किया जाकर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जारी है ।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद