पावटा ( संजय झाँकल) जिला पुलिस अधीक्षक शंकर दत्त शर्मा (आईपीएस) ने जानकारी देते हुए बताया की संपूर्ण जिले में अवैध बजरी खनन की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। 30 जून को प्रागपुरा पुलिस व तहसीलदार पावटा, परिवहन विभाग, खनन विभाग द्वारा सयुक्त से अवैध बजरी खनन/ निर्गमन के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए गांव भूरी भड़ाज पुलिस थाना प्रागपुरा से अवैध खनन बजरी से भरी हुए 3 ट्रेक्टर ट्रॉलियों को अवैध बजरी परिवहन करते पाये जाने पर तीनों ट्रेक्टर ट्रॉलियों को जब्त कर थाना प्रागपुरा में खड़ी की गई। रामकुमार कस्वां अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (कोटपुतली) ने बताया की थाना प्रागपुरा, तहसीलदार पावटा, परिहवन विभाग, खनन विभाग ने कार्यवाही करते हुए बुरी भड़ास के पास 3 ट्रैक्टर ट्रॉलियों को अवैध बजरी से भरे हुए जप्त कर कार्यवाही की गई है।
सच्ची बात, सच के साथ…
अन्य खबरे
गोवंश अधिनियम का 02 वर्ष से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
4 डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार 5 लाख रुपए की कीमत का 101 किलो माल बरामद गाड़ी जब्त।
शराब तस्करी के आरोपी 9 माह से फरार मुख्य आरोपी चढ़ा मनोहरपुर पुलिस के हत्थे।