तिजारा अलवर (दीक्षित कुमार)तिजारा थाना पुलिस ने एटीएम छेड़छाड़ कर पैसे निकालने वाले गिरोह के आरोपी इसब उर्फ ईसाब यूनिस को न्यायालय से प्रोडक्शन वारंट प्राप्त कर गिरफ्तार किया है । थाना अधिकारी कैलाश चंद मीणा ने बताया टीम का गठन कर एटीएम से छेडछाड कर 5,83.500 / – रुपये निकालने वाले गिरोह के आरोपी इसब उर्फ इसाब उर्फ युनिस को न्यायालय से प्रोडेक्शन वारन्ट प्राप्त कर गिरफ्तार किया ।
पुलिस ने बताया कि इस संबंध में 22 जून को एसबीआई बैंक तिजारा मेनेजर मुकेश कुमार चौधरी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी ।
मुलजिम इसब उर्फ ईसाब उर्फ युनिस पुत्र जमालूदीन मेव उम्र 28 साल निवासी नगला डुगर थाना खैरथल जिला अलवर को मुकदमा हाजा मे प्रोड्केशन वारन्ट के जरिये किशनगढ़बास जैल से प्राप्त किया जो पीसी रिमान्ड पर चल रहा है मुलजिम से प्रकरण एवम अन्य वारदातों के बारे मे पुछताछ जारी है एवम अन्य आरोपियों की तलाश जारी है
अन्य खबरे
गोवंश अधिनियम का 02 वर्ष से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
4 डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार 5 लाख रुपए की कीमत का 101 किलो माल बरामद गाड़ी जब्त।
शराब तस्करी के आरोपी 9 माह से फरार मुख्य आरोपी चढ़ा मनोहरपुर पुलिस के हत्थे।