कोटपूतली (बिल्लूराम सैनी) स्थानीय थाना पुलिस ने एटीएम बदलकर ठगी करने वाले दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हांसिल की है। एसएचओ सवाई सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत 26 फरवरी 2022 को कस्बे के बस स्टैण्ड के पास स्थित एसबीआई एटीएम से अज्ञात बदमाशों ने एक व्यक्ति का एटीएम बदलकर खाते से 65 हजार रूपये निकाल लिये थे। इस पर परिवादी सत्यनारायण पुत्र छीत्तरमल गुर्जर निवासी ईसरा का बास, बबेड़ी थाना बानसूर ने मुकदमा दर्ज करवाया था। घटनाक्रम में पुलिस टीम का गठन कर वारदात को अंजाम देने वाले दो शातिर अभियुक्त क्रमश: साकिब उर्फ कालू (28) पुत्र अयुब खान निवासी धीरणकी, थाना हथीन जिला पलवल (हरियाणा) व विक्रम उर्फ संदीप उर्फ जगदीश (32) पुत्र अशील कुमार गोदारा उर्फ आशीष उर्फ सुशील जाति जाट निवासी जाटों का मौहल्ला, टप्पा हवेली, गांव सुर्खपुर, थाना दुजाना, जिला झज्जर, हरियाणा को पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया। घटनाक्रम के अभियुक्तों से आगामी अनुसंधान भी किया जा रहा है।
सच्ची बात, सच के साथ…
अन्य खबरे
गोवंश अधिनियम का 02 वर्ष से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
4 डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार 5 लाख रुपए की कीमत का 101 किलो माल बरामद गाड़ी जब्त।
शराब तस्करी के आरोपी 9 माह से फरार मुख्य आरोपी चढ़ा मनोहरपुर पुलिस के हत्थे।