खबराना बिल्लूरामसैनी
कोटपूतली आज अशोका कोचिंग पर आईपीएस पंकज चौधरी का गाजे बाजे के साथ में माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया । मंच पर उपस्थित सभी मुख्य अतिथियों को कोचिंग की बालिकाओं ने तिलक लगाकर सम्मान बढ़ाया और पंकज चौधरी ने भी हाथ जोड़कर सभी का अभिवादन स्वीकार किया
एक झलक पाने हाथ मिलाने एवं सेल्फी के लिए विद्यार्थी आतुर दिखे ।
जिस तरह से कोचिंग संस्था एवं छात्र व छात्राओं ने इसका स्वागत किया। इससे वे काफी भावुक हो गए ।
अशोका कोचिंग द्वारा प्रतिभाओं को तलाश कर तराशने का एक टेस्ट अभियान चलाया जाता हैं।
जो भी विद्यार्थी इस प्रतियोगिता में भाग लेते हैं उन्हें स्कॉलरशिप के रूप में प्रथम प्राइस 11,000 रु
द्वितीय प्राइस 5100 रु
तृतीय प्राइस 2100रु अशोका कोचिंग द्वारा दिया जाता है अशोका कोचिंग टैलेंट टेस्ट प्रतियोगिता में कुल 740 बच्चों ने टेस्ट प्रतियोगिता में भाग लिया प्रथम स्थान पर रामरतन कुमावत
द्वितीय स्थान पर कमल गुजर्र
व तीसरे स्थान पर सत्यपाल चौधरी को पुरुस्कार मुख्य अतिथि आईपीएस पंकज चौधरी के द्वारा भेंट किया गया
इधर भव्य स्वागत से भावुक पंकज चौधरी ने सभी को थैंक यू बोला और कहा कि हम तो आपके परिवार के सदस्य हैं।। इस प्यार और सम्मान के लिए आप लोगों का सदा आभारी रहेंगे। माहौल बिल्कुल भावानात्मक और राष्ट्रीय बना हुआ था ।
इस मौके पर डॉ कृष्णा गुजर्र, प्रोफेसर जयराम गुर्जर, डॉ महेश गुर्जर, कवि सिद्धार्थ कुमार डॉक्टर अरविंद मित्तल, प्रधानाचार्य पूरणमल कसाना,आदि उपस्थित रहे ।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद