नीमराणा । नीमराणा क्षेत्र में अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए नीमराणा थानाधिकारी अजयसिंह शेखावत ने अभियान चलाकर थाना क्षेत्र में स्थित होटल, रेस्टोरेंट और बार सहित अन्य पब्लिक प्लेस पर पहुंचकर जांच अभियान चलाया।
थानाधिकारी अजय सिंह शेखावत ने बताया कि भिवाड़ी एसपी राममूर्ति जोशी, नीमराणा एएसपी गुरुशरण राव, डीएसपी महावीरसिंह शेखावत के निर्देशन में अभियान चलाकर नीमराणा थाना क्षेत्र में स्थित होटल, रेस्टोरेंट और वार सहित अन्य पब्लिक प्लेस की चेकिंग करते हुए होटल संचालकों को निर्देश दिए है कि बिना आईडी कार्ड के किसी को कमरा नहीं दिया जाए और अगर किसी की संदिग्ध गतिविधि हो तो पुलिस कंट्रोल नंबर पर या नीमराणा थाने पर फोन करें।
और थानाधिकारी शेखावत ने बताया कि नीमराणा थाना क्षेत्र में असामाजिक तत्वों पर पुलिस निगरानी रखेगी।
अन्य खबरे
13 अगस्त को निकाली जाएगी विशाल रैली तैयारियों को लेकर हुई चर्चा।
मनोज चौधरी ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ को दी जीत की बधाई
जयपुर के एक गांव में आजादी के बाद पहली बार बनेगी सडक़ ग्रामीणों में छायी खुशी।..सडक़ के अभाव में वर्षों से परेशान थे लोग सरकार ने अब ली है सुध।…सडक़ निर्माण की राशि मंजूर होने पर लोगों ने विधायक का सम्मान कर जताया आभार।