कोटपुतली (बिल्लुराम सैनी) कोटपूतली क्षेत्र में चतुर्भुज के समीप बसी एक कॉलोनी गोकुल सरोवर जिसमें रहते हैं “भाजपा ” के वरिष्ठ कार्यकर्ता “टेकचंद टेलर” बहुत ही साधारण से दिखने वाले भाजपा के ऐसे महान कार्यकर्ता जिन्होंने पार्टी को अपना संपूर्ण जीवन समर्पित किया ।
सेवा कार्य को ही सब कुछ समझ लिया। टेकचन्द टेलर ने बताया कि भाजपा कार्यकर्ता सिर्फ राजनीति ही नहीं बल्कि सामाजिक और संगठन के प्रति समर्पित होते हैं । सन 2017 में भाजपा द्वारा इन्हें मनोनीत पार्षद पद से सम्मानित किया गया था ।
गंदी राजनीति के चलते इनका नाम हटाकर इन्हीं के छोटे भाई को मनोनीत पार्षद बनाया गया था। यह संपूर्ण कोरोना काल में दूसरों के प्रति निस्वार्थ सेवा भाव से कार्य कर रहे हैं। पिछले कोरोना काल में सेवा भारती कोटपूतली के निर्देशानुसार 2 हजार मास्क बनाकर घुमंतू व झुग्गी झोपड़ियों में वितरण किये गए।
आज भी बढ़ती उम्र को देखते हुए यह अपने निवास स्थान गोकुल सरोवर व आसपास के इलाके में अनेक सेवा कार्य कर रहे हैं। कांढा वितरण, सैनटराईज आदि अनेक सेवा कार्य में निरंतर लगे हुए हैं।
अन्य खबरे
हरी शेवा धाम में गुरु पूजन कर गुरु पूर्णिमा पर्व मनाया
मन्दिर महंतो का गुरु पूर्णिमा पर किया सम्मान
गोगा मन्दिर मे मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा